लखीमपुर खीरी : करवा चौथ पर विवाद के बाद दंपति ने पिया जहर, पत्नी की मौत

पति की भी हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

लखीमपुर खीरी : करवा चौथ पर विवाद के बाद दंपति ने पिया जहर, पत्नी की मौत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। करवा चौथ की रात खाना बनाने को लेकर कोतवाली धौरहरा के गांव लालजीपुरवा मजरा अमेठी निवासी एक दंपति के बीच विवाद हो गया। इससे नाराज पत्नी ने घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ पी लिया, इससे उसकी मौत हो गई। यह देख पति ने भी जहरीली दवा पी ली। इससे परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
 
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव लालजीपुरवा मजरा अमेठी निवासी श्रीधर चौहान और उसकी पत्नी अनीता (35)  के बीच करवा चौथ की रात खाना बनाने को लेकर आपस में विवाद हो गया। इससे नाराज अनीता ने घर में रखा विषाक्त पदार्थ पी लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह देख उसका पति श्रीधर घबरा गया। उसने शीशी में बचा वही विषाक्त पदार्थ पी लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिवार वाले उसे सीएचसी धौरहरा लाए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया। हालत में सुधार न होने पर उसे जिला  अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर जब विवाहिता की मौत की खबर उसके मायके थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के दुधवा मिदनिया पहुंची तो आक्रोशित पिता प्रेम शंकर सहित परिवार वाले लालजीपुरवा पहुंचे और हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मायके वालों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इस पर महिला ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। इससे घबराए पति ने भी शीशी में बची शेष जहरीली दवा गटक कर आत्महत्या की कोशिश की। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फिलहाल कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : आमने-सामने बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा घायल