बरेली: धान की कटाई शुरू, किसान भुनगों से परेशान

बरेली: धान की कटाई शुरू, किसान भुनगों से परेशान

बरेली,अमृत विचार। धान की कटाई शुरू हो गई, वहीं किसान भुनगा कीट और ब्लास्ट रोग से परेशान है। लगातार विभाग को इसकी शिकायतें भी मिल रहीं है। फसल बचाने के लिए कृषि रक्षा विभाग की टीम गांव-गांव जाकर किसानों को इस रोग और कीट के बारे में जानकारी दे रही है।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी अर्चना प्रकाश वर्मा ने बताया कि मौसम में बदलाव के बाद हर साल इस समय भुनगों का प्रकोप तेजी से होता है, लेकिन इससे फसल को कोई बड़ा नुकसान नहीं है, 80 फीसदी से भी अधिक धान की कटाई हो चुकी है, अगर फसल पर भुनगा लग भी रहा है तो उत्पादन पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि किसान हित को देखते हुए समस्त ब्लॉक इकाई पर तैनात टीमों को सर्वे कर किसानों को बचाव करने के प्रति दिशा-निर्देश दिए गए हैं।