देहरादून: 15 नवंबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए होगी हेली सेवा शुरू, देना होगा इतना किराया
On
देहरादून, अमृत विचार। हेली कंपनी रुद्राक्ष एविएशन आगामी 15 नवंबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हेली सेवाएं शुरू कर देगी। सरकार और कंपनी के बीच एक एमओयू भी साइन हो चुका है।
एमआई 17 डबल इंजन हेलिकॉप्टर 15 नवंबर से 20 श्रद्धालुओं को लेकर पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए उड़ान भरेगा। इसके लिए कंपनी ने प्रति श्रद्धालु किराया 66,000 रुपये तय किया है, जिसमें से 26000 रुपये सरकार अनुदान दे रही है। यानि श्रद्धालुओं को कुल 40 हजार रुपये प्रति पैसेंजर चुकाने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें - रामनगर: बाइक सवार मां-बेटे की तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत