लखनऊ: इंतजार खत्म, लाइट हाउस के फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू
लखनऊ, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाइट हाउस प्रोजेक्ट के फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू हो गई है। डूडा ने पहले दिन 10 आवंटियों की रजिस्ट्री कराई। इसी तरह दिवाली से पहले सभी आवंटियों की रजिस्ट्री करके फ्लैट पर कब्जा दिया जाएगा।
उतरटिया स्थित आवास विकास परिषद की अवध विहार योजना में डूडा ने 2021 में लाइट हाउस प्रोजेक्ट में 1040 फ्लैट बनाए थे। सभी फ्लैटों का पंजीयन करके आवंटन कर दिया था। लेकिन, रजिस्ट्री समय पर नहीं हो पाई थी। इस वजह से लोगों को कब्जा नहीं मिला था और रजिस्ट्री कराने के लिए कार्यालय के चक्कर लगाते रहे। प्रदर्शन भी किया था। हालांकि डूडा ने सोमवार को फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू कर दी।
परियोजना अधिकारी सौरभ त्रिपाठी ने पहले दिन 10 आवंटियों के फ्लैटों की रजिस्ट्री कराई। इसमें पहली रजिस्ट्री नीलेश श्रीवास्तव के आवास संख्या C- 1113 की हुई। सौरभ ने बताया कि रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी तरह रोजाना रजिस्ट्री की जाएगी और दिवाली पर परिवार अपने फ्लैट में शिफ्ट हो जाएंगे