बरेली : वंदे भारत में घुसे लोग, आरपीएफ ने बरेली जंक्शन पर उतारा
On
बरेली, अमृत विचार। वंदे भारत एक्सप्रेस में रविवार को कई लोग जबरन घुस गए। यात्रियों ने दिक्कत होने पर रेलवे अधिकारियों से शिकायत की तो बरेली जंक्शन पर आरपीएफ और टीटी ने लोगों को नीचे उतारकर ट्रेन को रवाना किया।
22489 वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को लखनऊ से मेरठ जा रही थी। लखनऊ में ही कई कोच में गलत तरीके से लोगों ने घुसकर कब्जा कर लिया। ये लोग किसान यूनियन के कार्यकर्ता बताए जा रहे थे। इन लोगों ने यात्रियों से गलत व्यवहार भी किया। इस पर यात्रियों ने शिकायत की। इसकी वजह से ट्रेन को भी रोकना पड़ गया और बरेली जंक्शन पर ट्रेन करीब 40 मिनट की देरी से पहुंची। आरपीएफ और टीटीई ने बरेली जंक्शन पर जबरन घुसे लोगों को बाहर निकालकर ट्रेन को रवाना किया।