Unnao Theft: चोरों की निकली बारात, एक ही रात में तीन घरों को बनाया निशाना, नगदी, जेवरात समेत लाखों का माल पार

गांव में तीन घरों में हुई चोरियों के बाद मचा हड़कंप

Unnao Theft: चोरों की निकली बारात, एक ही रात में तीन घरों को बनाया निशाना, नगदी, जेवरात समेत लाखों का माल पार

उन्नाव, अमृत विचार। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के तौरा मजरे नौगवा गांव में बेखौफ चोरों ने बीती रात तीन घरों में नगदी व जेवर समेत लाखों रुपए का माल पार कर दिया। सुबह उठने पर दरवाजों के ताले टूट व घर में बिखरा सामान देख गृह स्वामियों को घटना की जानकारी हुई। एक ही गांव में तीन घरों में हुई चोरी के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

नौगवा गांव में बेखौफ चोरों ने रामस्वारुप सविता, संजय रावत व कन्हैयालाल लोधी के घर से 8 लाख कीमत के जेवर व 35 हजार की नकदी पार कर दी। पीड़ितों ने बताया कि बीती रात वह लोग खाना खाकर परिवार सहित छत पर सोने चले गए थे। सुबह उठने पर जब कमरों के टूटे ताले और बिखरा सामान देखा तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। 

गांव में तीन अलग-अलग घरों में हुई लाखों की चोरी के बाद हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। इस बाबत पुरवा कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि तीन घरों में चोरी की जानकारी हुई है, जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगें।

जनपद में हो रही चोरियों का नहीं हो रहा खुलासा

उन्नाव में गंगाघाट कोतवाली, हसनगंज, बांगरमऊ और सोहरामऊ थाना क्षेत्र में पिछले एक माह में कई चोरी की घटनाएं हुई है। अजगैन कोतवाली क्षेत्र में एक प्रधान के घर लाखों की चोरी की घटना का खुलासा न होना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी है। घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने स्वाट टीम को भी लगाया है।

ये भी पढ़ें- उन्नाव हाईवे पर बाइक सवार लुटेरे सक्रिय, दंपति का लूटा बैग...CCTV कैमरे की मदद से पुलिस तलाश में जुटी

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: कमरे में मिला महिला का शव, शरीर में पड़ गए थे कीड़े...मकान के अंदर से आ रही थी बदबू
बदायूं: हत्या के 24 दिन बाद वायरल हुआ वीडियो, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
Kanpur: लखनऊ गई हैलट की दुलारी: नम हुईं आंखें, रह गईं यादें, राजकीय बाल गृह में होगा बच्ची का पालन-पोषण
शाहजहांपुर: हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर अस्पताल गेट पर जाम की सड़क, इंस्पेक्टर-दरोगा के निलंबन की उठाई मांग
प्रयागराज: बहुचर्चित अपहरण कांड में डॉन बबलू श्रीवास्तव व उसका भतीजा दोषमुक्त
लखीमपुर खीरी: कांवड़ यात्रा हो या मोहर्रम, नई परंपरा को अनुमति नहीं...डीएम की दो टूक