Kanpur: एक वर्ष पूर्व बेटे ने की थी आत्महत्या, अब सुसाइड नोट लिखकर पिता ने भी दी जान, लिखा- मेरी मौत का जिम्मेदार…पढ़ें पूरा मामला

Kanpur: एक वर्ष पूर्व बेटे ने की थी आत्महत्या, अब सुसाइड नोट लिखकर पिता ने भी दी जान, लिखा- मेरी मौत का जिम्मेदार…पढ़ें पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। मेरी मौत का जिम्मेदार…गंगाराम पासी ग्राम हरौनी लखनऊ निवासी है, जिसने मेरी पूरी खेती धोखे से अपने व अपनी पत्नी के नाम लिखवा ली है और जब हमने कहा तो हमें जान से मारने की धमकी दी है। इसलिए हम अपनी हत्या करने जा रहे हैं। वीरेन्द्र कुमार तिवारी (मोहन)। ये सुसाइड नोट मृतक की जेब से पुलिस को पेड़ से शव को नीचे उतारने के बाद तलाशी के दौरान मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की।  

कल्याणपुर थानाक्षेत्र के आवास विकास में रहने वाले ट्रैवल एजेंसी संचालक वीरेन्द्र कुमार तिवारी उर्फ मोहन के परिवार में पत्नी और दो बेटे थे। बड़े बेटे ने एक वर्ष पूर्व सुसाइड कर लिया था। बेटे की मौत से वीरेन्द्र उबर भी नहीं पाए थे कि एक महिला ने उनकी खेती को झांसे में लेकर औने पौने दाम में खरीद लिया जिसे लेकर विवाद चल रहा था। 

इस कारण वह लगातार अवसाद में चल रहे थे। वीरेन्द्र दो दिन पूर्व घर से निकले थे लेकिन लौट कर नहीं आए तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस छानबीन कर ही रही थी। सुनसान क्षेत्र में पेड़ से लटकता शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन करते हुए वीरेन्द्र के परिजनों को भी बुलाया। पत्नी शव देखते ही अचेत हो गई। जेब में मिले सुसाइड नोट की जांच फोरेंसिक टीम कर रही है। इस संबंध में कल्याणपुर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: जिलाधिकारी ने स्काई ग्लास ब्रिज का किया मुआयना, ब्रिज बनाने वाली फर्म को ब्लैक लिस्ट करने के दिए आदेश

 

ताजा समाचार