हल्द्वानी: सब स्टेशन में हुआ विस्फोट, सात घंटे गुल रही बिजली

हल्द्वानी: सब स्टेशन में हुआ विस्फोट, सात घंटे गुल रही बिजली

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुभाष नगर बिजली उपकेंद्र में देर रात तीन बजे इनकमर पैनल में विस्फोट हो गया। जिसके चलते 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। 
 

पैनल में विस्फोट से राजपुरा, सुभाष नगर और तिकोनिया इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रही। पैनल में विस्फोट की वजह से 11 हजार केवी की लाइन ठप रही। राजपुरा निवासी हेमंत साहू ने बताया कि बिजली घर में विस्फोट होने से करीब 20 हजार उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी। लगभग 7 घंटे तक बिजली गुल रही, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ा।

समस्या को लेकर जब बिजली विभाग से संपर्क किया गया तो विभाग से आश्वासन मिला कि मरम्मत कार्य जारी है। सुबह तक आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इधर, बिजली विभाग के ईई प्रदीप बिष्ट ने बताया कि नमी आने के चलते पैनल में विस्फोट हो गया था, जिसकी मरम्मत कर शनिवार सुबह 10 बजे तक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई।