प्रतापगढ़ : मिट्टी से मैट पर आ गई कबड्डी, बढ़ रही है लोकप्रियता 

-भाजपा नेता राजा अनिल प्रताप सिंह ने कबड्डी के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़ : मिट्टी से मैट पर आ गई कबड्डी, बढ़ रही है लोकप्रियता 

प्रतापगढ़ अमृत विचार :  जिला कबड्डी एसोसिएशन का वार्षिक सम्मान समारोह सोमवार को पीबी इण्टर कालेज सिटी में आयोजित किया गया। जिसमें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजा अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि कबड्डी मिट्टी से मैट पर आ गई है। इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। प्रतापगढ़ हमेशा से खेल प्रतिभाओं से भरा रहा है। मेरी शुभकामनाएं है कि यह परम्परा अनवरत बनी रहनी चाहिए। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाली कबड्डी खिलाड़ी प्रिस प्रजापति एवं राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

विशिष्ट अतिथि क्रीड़ाधिकारी पूनम लता राज,भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह ने समारोह को सम्बोधित किया। संयोजक प्रधानाचार्य डा.अनूप सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर वीरेंद्र सिंह व संचालन सचिव डा.धीरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान कौशलेंद्र प्रताप सिंह,लालमणि सिंह,उमेश प्रताप सिंह,अमरेंद्र प्रताप सिंह,रामेंद्र प्रताप सिंह,कर्मराज सिंह,पुष्पा सिंह,रवि प्रकाश सिंह,विद्या सागर सिंह,शैलेश प्रताप सिंह,गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :- लखनऊ क्राइम ग्राफ : छमाही अपराध, पश्चिम जोन में तबाड़तोड़ वारदात