आरबीआई करेंसी चेस्ट में मिला 74 हजार रुपये के जाली नोट
महानगर थाने में सहायक प्रबंधक ने दर्ज कराई एफआईआर

लखनऊ, अमृत विचार : आरबीआई की करेंसी चेस्ट में 74550 रुपये के जाली नोट मिले हैं। इसमें 50, 100, 200, 500 और 2000 के नोट शामिल है। आरबीआई के सहायक प्रबंधक लखविंदर पुआर ने महानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
सहायक प्रबंधक लखविंदर पुआर के मुताबिक स्थानीय बैंकों व करेंसी चेस्ट से नोटों के परीक्षण दौरान भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ के पब्लिक काउंटरों पर पकड़े पर कुल 62 जाली नोट पकड़े गए हैं। इसमें 17 नोट 50 रुपये, 5 नोट 100 रुपये, एक दो सौ रुपये, दो पांच सौ रुपये और 37 नोट दो हजार रुपये के शामिल हैं। इनकी कुल कीमत 74550 रुपये हैं।
सहायक प्रबंधक लखविंदर पुआर ने बताया कि जाली भारतीय मुद्रा नोटो की छपाई व प्रचलन दंडनीय अपराध है। प्रभारी निरीक्षक महानगर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें :- लखनऊ क्राइम ग्राफ : छमाही अपराध, पश्चिम जोन में तबाड़तोड़ वारदात