हल्द्वानी: सब स्टेशन में हुआ विस्फोट, सात घंटे गुल रही बिजली

हल्द्वानी: सब स्टेशन में हुआ विस्फोट, सात घंटे गुल रही बिजली

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुभाष नगर बिजली उपकेंद्र में देर रात तीन बजे इनकमर पैनल में विस्फोट हो गया। जिसके चलते 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। 
 

पैनल में विस्फोट से राजपुरा, सुभाष नगर और तिकोनिया इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रही। पैनल में विस्फोट की वजह से 11 हजार केवी की लाइन ठप रही। राजपुरा निवासी हेमंत साहू ने बताया कि बिजली घर में विस्फोट होने से करीब 20 हजार उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी। लगभग 7 घंटे तक बिजली गुल रही, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ा।

समस्या को लेकर जब बिजली विभाग से संपर्क किया गया तो विभाग से आश्वासन मिला कि मरम्मत कार्य जारी है। सुबह तक आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इधर, बिजली विभाग के ईई प्रदीप बिष्ट ने बताया कि नमी आने के चलते पैनल में विस्फोट हो गया था, जिसकी मरम्मत कर शनिवार सुबह 10 बजे तक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई।

ताजा समाचार

अमरोहा: खेतों की चकबंदी के बदले में 3.12 लाख रुपये हड़पे, पैसे वापस मांगने पर किसान को पीटा
बरेली गोलीकांड: साठगांठ या इत्तेफाक...गुमनाम बदमाश मुठभेड़ में गोली मारकर पकड़े, राणा बंधु हाजिर होने में कामयाब
बरेली: सोशल मीडिया पर शुरू हुई प्रेम यात्रा दो साल में ही वायरल मैसेज की तरह पड़ी फीकी, अब परामर्श केंद्र में रिश्ता बचाने की आखिरी कोशिश
बरेली: लगातार बारिश से बढ़ा रामगंगा का जल स्तर, निगरानी शुरू
BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती
Bareilly News: बाहर बारिश, ट्रेनों के अंदर टिप-टिप...यात्रियों ने एक्स के जरिए की रेलवे से शिकायत