प्रयागराज : सेंट्रल जेल नैनी में विचार गोष्ठी कर बंदियों को नए कानून के पाठ को पढ़ाया

प्रयागराज : सेंट्रल जेल नैनी में विचार गोष्ठी कर बंदियों को नए कानून के पाठ को पढ़ाया

नैनी, प्रयागराज, अमृत विचार: सेंट्रल जेल में सोमवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज/एडीजे  दिनेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में पर तीन नए कानून, भारतीय न्याय संहिता 2023 ,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमे वक्ताओं ने नए कानून के बारे में जानकारी दी। विचारगोष्ठी में कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंगबहादुर प्रशिक्षु जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह चिकित्साधीक्षक डॉ वेद प्रकाश चंद, चिकित्साधिकारी डा अर्पणधर दुबे, कारापाल डा आलोक कुमार ,कारापाल ओमप्रकाश चीफ डिफेंस काउंसिल विकास गुप्ता ने तीन नए कानून के सन्दर्भ में अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में कारागार के बंदियों एवं कर्मचारियों के साथ यूनाइटेड कॉलेज प्रयागराज के विधि संकाय के छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया तथा वक्ताओं के विचारों से लाभान्वित हुए।

यह भी पढ़ें :- लखनऊ क्राइम ग्राफ : छमाही अपराध, पश्चिम जोन में तबाड़तोड़ वारदात

ताजा समाचार