Bareilly News: धूप से बढ़ी उमस, मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक बारिश का जताया अनुमान

Bareilly News: धूप से बढ़ी उमस, मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक बारिश का जताया अनुमान

बरेली, अमृत विचार। जिले में सोमवार को दिन में तेज धूप खिलने से उमस बढ़ गई। हालांकि कुछ स्थानों पर बारिश से राहत मिली। मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34.1 और न्यूनतम 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में 1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान सुबह आर्द्रता 84 प्रतिशत और शाम को 98 प्रतिशत दर्ज की गई।

आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सप्ताह भर मध्यम बारिश के आसार हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। बारिश से बढ़ी नमी से लोगों को उमस परेशान कर सकती है। 6 और 7 जुलाई को बारिश के साथ ही धूप निकल सकती है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, दबंगों ने पिता और बेटी को लाठी-डंडों से पीटा