हल्द्वानी: उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश और तेज हवा का अलर्ट

हल्द्वानी: उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश और तेज हवा का अलर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है। राज्य के सभी जिलों में मंगलवार की देर रात से बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं बारिश के तीव्र दौर भी हो सकते हैं और आंधी भी चल सकती है। 

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार राज्य के देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, बारिश के तीव्र दौर और 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है और बारिश होने के आसार हैं।

राज्य के टिहरी और अल्मोड़ा जिले में भी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने मौसम परिवर्तन को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इधर मंगलवार को राज्य के मैदानी इलाके गर्मी और उष्ण लहर से तपते रहे। देहरादून में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री और हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बुधवार से राज्य में उष्ण लहर से निजात मिलने की उम्मीद है और साथ ही तापमान में भी कमी आ सकती है।