मुरादाबाद : अमेरिका में बढ़ी महंगाई, महानगर के निर्यातकों में छाई मायूसी

महंगाई बढ़ने के कारण पीतल नगरी के उत्पादन नहीं खरीद रहे अमेरिकी ग्राहक

मुरादाबाद : अमेरिका में बढ़ी महंगाई, महानगर के निर्यातकों में छाई मायूसी

अवधेश अग्रवाल, नवेद खान, नवेदउर्रहमान का फाइल फोटो।

मुरादाबाद, अमृत विचार। अमेरिका में महंगाई बढ़ने से महानगर के निर्यातकों में मायूसी छाई हुई है। महंगाई के कारण विदेशी ग्राहक कोई हस्तशिल्प का सामान नहीं खरीद रहे। वहीं इजराइल-हमास और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण निर्यात की कमर पहले ही टूटी हुई है।

महानगर के निर्यातकों का कहना है कि अमेरिका में आई अत्यधिक महंगाई के कारण ग्राहक किसी भी तरह के हैंडीक्राफ्ट आइटम और अन्य धातु से बने उत्पादों को खरीदने में कोई भी रुचि नहीं ले रहे हैं। वहीं युद्ध के कारण कंटेनरों के रेट भी बढ़ गए हैं। निर्यातकों का कहना है कि अमेरिका 80 प्रतिशत माल आयात करता है। लेकिन, महंगाई के कारण अमेरिकी ग्राहकों ने आर्डर रोक दिए हैं। वहीं फोकस स्कीम के बदले सरकार ने रोडटेप स्कीम को शुरू किया, जिससे मिलने वाले न के बराबर है। निर्यातकों का कहना है कि चीन के बाजार को पीछे छोड़ने के लिए सरकार को निर्यातकों के साथ खड़ा होना होगा।


महंगाई के साथ अब अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव व कंटेनरों के बढ़ते दाम इस बात के सबूत हैं कि निर्यातक आर्थिक मंदी में बुरी तरह घिर चुके हैं। मंदी के कारण कारीगर, दस्तकार आर्टिजन और फैक्टरियों में काम करने वाले लाखों मजदूरों पर बेरोजगारी का खतरा मंडराएगा। -नवेद खान, निर्यातक

अमेरिका की महंगाई के कारण कंटेनरों के रेट काफी बढ़ गए है। रेट बढ़ने से विदेशी ग्राहकों ने आर्डर होल्ड कर दिए हैं। जंग से भी महानगर के ज्यादातर निर्यातकों को भारी नुकसान हुआ है। दूसरी बात माल काफी देरी से पहुंच रहा है। जिससे काफी नुकसान हो रहा है। - नवेदउर्रहमान, अध्यक्ष, मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन

निर्यातकों का 80 प्रतिशत काम अमेरिका से होता है। लेकिन, इस समय वह काम नहीं है। कंटेनरों के दाम तीन गुना तक बढ़ गए हैं। पिछले तीन महीने में रॉ मेटेरियल की कीमत 15 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। जिसके कारण निर्यातकों पर सभी तरफ से मार पड़ रही है। उसके बाद भी सरकारी मदद शून्य है।-अवधेश अग्रवाल, महासचिव, मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन

ये भी पढे़ं : गोलीबारी कांड : पुलिस का खुफिया तंत्र फेल, दो दिन बाद भी आरोपियों का नहीं लगा सुराग