मुरादाबाद : बेखौफ वाहन चालक तोड़ रहे यातायात नियम, पुलिस बेफिक्र

ट्रिपल राइडिंग व ओवरस्पीड में चालक दौड़ा रहे वाहन

मुरादाबाद : बेखौफ वाहन चालक तोड़ रहे यातायात नियम, पुलिस बेफिक्र

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की प्रमुख सड़कों पर वाहन चालक बेखौफ होकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। बाइक सवार बगैर हेलमेट के ट्रिपल राइडिंग के साथ ट्रैफिक पुलिस के सामने से ओवरस्पीड में निकल जाते हैं। पुलिसकर्मी बेफ्रिक होकर सड़क किनारे खड़े रहते हैं। वहीं ई-रिक्शा के कारण शहर में जाम लगने से समस्या बढ़ रही है। पुलिस प्रशासन की यातायात जागरूकता इससे विफल हो रही है।

यातायात पुलिस की टीमें नियमों का पालन कराने के लिए यातायात सप्ताह के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं। लेकिन, महानगर में वाहन चालकों पर जागरूकता का असर कम ही दिख रहा है। प्रमुख सड़कों पर वाहन चालक बिना सीट बेल्ट व बगैर हेलमेट के मोबाइल पर बात करते हुए निकल जाते हैं। इसकी वजह से आएं दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ई-रिक्शा चालकों के लिए शहर में आठ जोन निर्धारित किए हैं। जिसमें सभी चालकों को जोन के अंदर ही चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद भी ई-रिक्शा चालक अपना जोन छोड़कर दूसरे में घुस जाते हैं। क्षमता से अधिक वाहनों की संख्या से जाम लग रहा है। लेकिन, यातायात पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही है।

यातायात के नियम

  • कार चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
  • निर्धारित गति पर वाहन चलाएं।
  •  शराब पीकर या फोन पर बात करते समय वाहन न चलाएं।
  • बाइक पर दो लोगों से ज्यादा न बैठे, दोनों को हेलमेट जरूरी है।


यातायात जागरूकता को लेकर शहर में जगह-जगह कैंप लाए जा रहे हैं। लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। नियमों के उल्लघंन पर वाहन चालकों के चालान किए जा रहे हैं। वहीं सभी जोन में ई-रिक्शा की अधिक संख्या को लेकर भी कार्रवाई जारी है।- सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी यातायात

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महानगर में वाहन पार्किंग का पर्याप्त प्रबंध न होने से बढ़ी जाम की समस्या

 

ताजा समाचार

काशीपुर: हत्या के दो साल बाद पकड़ा गया हत्यारा... पॉलीग्राफ टेस्ट में उलझा
Kanpur: फर्जी शिक्षक भर्ती मामला: बयान देने नहीं पहुंचे बाबू और पूर्व डीआईओएस, दोनों ने अग्रिम जमानत के लिए दाखिल की अर्जी
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से सामने आया सलीम डोला का कनेक्शन, ड्रग्स रैकेट से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी जौनपुर पुलिस  
Kanpur Dehat Crime: पत्नी ने मित्र के साथ पति को पीट-पीटकर किया अधमरा...मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
बदायूं: सेना में जाने की तैयारी कर रहे छात्र का फंदे पर मिला शव, परिवार में मचा कोहराम
Exclusive: मेगा लेदर क्लस्टर की स्थापना पर फिर से लटकी तलवार; जिलाधिकारी की अनुमति बिना खरीदी प्रतिबंधित भूमि