रामपुर: आजम खां के आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में विवेचक की हुई गवाही, अब 12 जुलाई को होगी सुनवाई

रामपुर: आजम खां के आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में विवेचक की हुई गवाही, अब 12 जुलाई को होगी सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। सपा नेता आजम खां ने अमर सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इस मामले में एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई हो रही है। गुरुवार को विवेचक की गवाही हुई। अब इस प्रकरण में 12 जुलाई की तारीख नियत की गई है।

सपा नेता आजम खां ने काफी साल पहले अमर सिंह और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। उसके बाद अमर सिंह ने लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसके बाद मामला रामपुर का होने के कारण यहां पर केस आ गया था। अजीमनगर पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रही है। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी  ने बताया कि विवेचक की गवाही हो गई है। अब इस मामले में 12 जुलाई को सुनवाई होगी। 

ये भी पढे़ं- रामपुर: विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन