शाहजहांपुर: त्रिवेणी एक्सप्रेस के आगे कूदकर बुजुर्ग ने दी जान

दिन में दस बजे घर से निकले थे, ट्रेन पौन घंटे खड़ी रही

शाहजहांपुर: त्रिवेणी एक्सप्रेस के आगे कूदकर बुजुर्ग ने दी जान

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मोक्षधाम और गोविंदगंज रेलवे फाटक के बीच अप लाइन पर त्रिवेणी एक्सप्रेस के आगे कूदकर एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। उसका शव ट्रेन के नीचे रेल पटरियों के बीच में फंस गया था। जानकारी के मुताबिक मृतक रिटायर्ड शिक्षक थे। लोको पायलट ने रेलवे कंट्रोल और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इस दौरान जीआरपी और सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को रेल पटरी से हटाया। इस घटना के कारण करीब  45 मिनट तक ट्रेन वहीं खड़ी रही।

सोमवार को दिन में करीब 11 बजे लखनऊ से बरेली आ रही त्रिवेणी एक्सप्रेस आ रही थी। गोविंदगंज रेलवे फाटक और मोक्षधाम रेलवे फाटक के बीच रेल पटरी पर अचानक बुजुर्ग  व्यक्ति आकर लेट गया। ट्रेन के लोको पायलट ने रेल पटरी पर लेटे व्यक्ति को देखकर सायरन बजाते हुए ट्रेन रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रेन की तेज गति के कारण  बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी। उसका शव इंजन से तीसरी बोगी के नीचे फंस गया। लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया और रेलवे कंट्रोल और स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने जीआरपी और आरपीएफ को मेमो दिया। आरपीएफ और जीआरपी के मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने देखा कि बुजुर्ग का शव ट्रेन के नीचे रेल पटरी पर पड़ा था। सूचना पर पहुंचे सदर बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने सिपाहियों के साथ शव को रेल पटरी से किनारे कराया। इसके बाद त्रिवेणी एक्सप्रेस 45 मिनट बाद  बरेली के लिए रवाना हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी । मौके पर कुछ देर बाद पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 80 वर्षीय राम सेवक निवासी हुंडाल खेल चौक कोतवाली के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक रिटायर्ड शिक्षक थे और सुबह करीब दस बजे घर से खाना खाकर निकले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।