हल्द्वानी: बैंक प्रबंधक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
हल्द्वानी, अमृत विचार। ग्राम उदयपुर रैक्वाल गौलापार निवासी महिला ने एक सरकारी बैंक के प्रबंधक पर उसके पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। महिला ने एसएसपी को सौंपे पत्र में कहा कि एक सरकारी बैंक का प्रबंधक उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास कर रहा था। यह बात उसने अपने पति को बताई तो उसके पति ने इसका विरोध किया।
मना करने पर बैंक प्रबंधक ने उसे और उसके पति को एससी एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी। इससे भयभीत होकर उसके पति गिरीश शर्मा ने बीती चार अक्टूबर को आत्महत्या कर ली।
महिला का कहना है कि उसने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए चोरगलिया पुलिस चौकी में तहरीर दी। इसके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, बल्कि वह समझौता करने के लिए दबाव बनाने लगे। महिला ने पुलिस के साथ ही आरोपी बैंक प्रबंधक के ऊपर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें - रुड़की: मंगलौर में छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म, पैदल चलती छात्रा को कार से किया अगुवा