Kanpur: पीडब्ल्यूडी ने फोरलेन पुल का प्रस्ताव सेतु निगम को भेजा; चकेरी क्रॉसिंग पर बनेगा पुल, कैंट बोर्ड को किया जाएगा शामिल

Kanpur: पीडब्ल्यूडी ने फोरलेन पुल का प्रस्ताव सेतु निगम को भेजा; चकेरी क्रॉसिंग पर बनेगा पुल, कैंट बोर्ड को किया जाएगा शामिल

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी रेलवे स्टेशन की 75 बी क्रॉसिंग के पास लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सेतु निगम 130 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन पुल तैयार करेगा। इसकी लंबाई लगभग 800 मीटर होगी। पुल निर्माण के लिए लगभग 15,200 मीटर भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। सेतु निगम की ओर से प्रस्ताव को वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में शामिल करने के लिए भेजा जा रहा है। 

दिल्ली-हावड़ा रूट पर लगभग 300 सवारी व मालगाड़ियों का आवागमन होता है। रेलवे स्टेशन के पास मौजूद 75 बी क्रॉसिंग से ट्रैफिक लोड की गणना के अनुसार चकेरी गांव, पाली, तिलसहरी, टौंस गांव की रोजाना करीब 3 से 4 लाख की आबादी का आवागमन होता है। दिन-रात कई बार बंद होने वाली क्रॉसिंग के कारण लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। 

समस्या से निजात दिलाने के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से सेतु निगम से 75 बी क्रॉसिंग पर फोरलेन पुल निर्माण का प्रस्ताव मांगा गया है। सेतु निगम ने योजना को वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना में शामिल कराने के लिए लगभग 800 मीटर लंबे फोरलेन पुल का प्रस्ताव सौंपा है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 130 करोड़ रुपये आंकी गई है। योजना में सेतु निगम रेलवे व कैंट बोर्ड को भी शामिल करने की तैयारी कर रहा है। फोरलेन निर्माण के लिए 19 मीटर चौड़ी व 800 मीटर लंबी लगभग 16,200 स्क्वायर मीटर भूमि अधिग्रहण भी किया जाएगा। 

चकेरी रेलवे स्टेशन के पास 75 बी रेलवे क्रॉसिंग से तकरीबन 4 लाख लोगों का रोजाना आवागमन होता है। नियमानुसार 2 लाख से अधिक आवागमन वाले स्थानों पर फोरलेन पुल का निर्माण कराया जाता है। जिस कारण क्रॉसिंग पर फोरलेन पुल का प्रस्ताव तैयार किया गया है। योजना को धरातल पर लाने के लिए पीडब्ल्यूडी भूमि अधिग्रहण करेगा। प्रस्ताव कार्ययोजना में शामिल कराने के लिए भेजा जा रहा है। - डीके यादव, परियोजना निदेशक, सेतु निगम

यह भी पढ़ें- Kanpur: रोजगार संगम पोर्टल में नहीं दिख रही निजी संस्थानों की रुचि; पोर्टल में अब तक हो सके मात्र 20 फीसदी पंजीकरण