मुरादाबाद : तेज रफ्तार डंपर ने दंपत्ति को कुचला, दोनों की मौके पर मौत...चालक पुलिस हिरासत में
पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मुरादाबाद, अमृत विचार। पाखवड़ा थाना क्षेत्र में गतल दिशा में आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपती कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पास्टमार्टम के लिए भेजा है। डंपर को कब्जे में लेकर पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है।
थाना क्षेत्र के मोहनपुर कुंदरकी निवासी योगेश की शादी एक साल पहले असमोली थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी हिमांशी से हुई थी। रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर कान की दवाई लेने ससुराल मालपुर जा रहे थे। इसी दौरान लोदीपुर राजपूत गांव के पास गलत दिशा में आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, परिजनों की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलाहल डंपर और चालक को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : रेलवे ब्रिज के डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक मौत