Unnao News: किसान फसल का बीमा कराकर योजना का ले सकते हैं लाभ...बीमा कराने की अंतिम तारीख ये है

बीमा कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024

Unnao News: किसान फसल का बीमा कराकर योजना का ले सकते हैं लाभ...बीमा कराने की अंतिम तारीख ये है

उन्नाव, अमृत विचार। मौसम की मार जिसमें बारिश तो कभी ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान होता है। फसल बीमा कराने के बाद किसान प्राकृतिक आपदा से होने वाले आर्थिक नुकसान से बच सकेंगे। जिले में खरीफ अभियान 2024 के तहत फसलों की बीमा प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बता दें जिले में खरीफ अभियान 2024 के तहत फसलों की बीमा प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो किसान फसलों का बीमा कराना चाहते हैं, उन्हें दस्तावेजों के साथ जनसेवा केंद्र संपर्क करना होगा।

जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा ने बताया बीमित होने वाली फसलों की सूची जारी की है। फसल बीमा कराने से किसान आपदा की वजह से होने वाले आर्थिक नुकसान से बच सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिलों में फसल बीमा यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से होगा।

अधिसूचित फसलों का प्रीमियम दो फीसदी, औद्यानिक फसलों का पांच फीसदी है। बीमा कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। गैर ऋणी कृषकों को आधार कार्ड, बैंक खाते का विवरण, बोई गई अधिसूचित फसलों का क्षेत्रफल, खतौनी, मोबाइल नंबर आदि के साथ जनसेवा केंद्र, संबंधित बैंक शाखा में संपर्क करें या पोर्टल पीएमएफबीवाई-जीओवी.ईएन पर बीमा कर सकते हैं।

कृषि विभाग अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा ने किसानों से फसल बीमा योजना का लाभ लेने की अपील की है ताकि प्राकृतिक आपदा में बाढ़, सूखा, असफल बुआई को ग्राम पंचायत स्तर पर कवर किया जाता हैं। वहीं खड़ी फसलें, ओलावृष्टि, जलभराव, भूस्खलन बादल फटना व आकाशी बिजलीं के उत्पन्न आग के कारण होने वाले आर्थिक नुकसान से बच सकें।

फसल बीमा कराने में कोई अड़चन है या कोई जानकारी चाहिए तो किसान कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन (टोल फ्री) 14447 या संबंधित  विकास खंड के कृषि बीज भंडार प्रभारी, कृषि रक्षा इकाई व जिला कृषि अधिकारी और बैंक से संपर्क कर सकते हैं। जिले के 16 विकास खंड में पिछले वर्ष खरीफ 2023 में 14 हजार 533 किसानों को फसल नुकसान पर 12 करोड़ 39 लाख 29 हजार 285 रुपये किसानों को हरजाना (क्लेम) मिला।

कौन सी फसलों का किसान करा सकते हैं बीमा

जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि किसान धान, अरहर, मूंगफली, ज्वार, मक्का, मूंग, तिल, उर्द जैसी फसलों का बीमा करा सकते हैं।

यह हैं बागवानी फसलें

केला, मिर्च, पान की बागवानी करने वाले किसानों को भी तेज धूप के कारण नुकसान पहुंच रहा है। सूर्य की तेज तपिश के चलते समय से पहले बागवानी की फसले सूख रही हैं।

ये भी पढ़ें- Unnao: DM बोले लेट-लतीफी से नहीं बढ़नी चाहिए निर्माण लागत...अनियमितताओं के लिए दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

ताजा समाचार

प्रयागराज: ऐसे भी लेते हैं प्रधानाचार्या का चार्ज, पहले कुर्सी छीनी फिर किया गेट आउट
शाहजहांपुर: कमरे में मिला महिला का शव, शरीर में पड़ गए थे कीड़े...मकान के अंदर से आ रही थी बदबू
बदायूं: हत्या के 24 दिन बाद वायरल हुआ वीडियो, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
Kanpur: लखनऊ गई हैलट की दुलारी: नम हुईं आंखें, रह गईं यादें, राजकीय बाल गृह में होगा बच्ची का पालन-पोषण
शाहजहांपुर: हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर अस्पताल गेट पर जाम की सड़क, इंस्पेक्टर-दरोगा के निलंबन की उठाई मांग
प्रयागराज: बहुचर्चित अपहरण कांड में डॉन बबलू श्रीवास्तव व उसका भतीजा दोषमुक्त