Unnao: चार करोड़ से बन रहा नया बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन, इंडोर गेम का अभ्यास करने वाले प्रशिक्षु खिलाड़ियों को प्राप्त होगी सुविधा

उन्नाव में चार करोड़ से बन रहा नया बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन

Unnao: चार करोड़ से बन रहा नया बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन, इंडोर गेम का अभ्यास करने वाले प्रशिक्षु खिलाड़ियों को प्राप्त होगी सुविधा

उन्नाव, अमृत विचार। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम के जर्जर भवन के स्थान पर अब खिलाड़ियों को जल्दी ही नए बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन में अभ्यास की सुविधा प्राप्त होगी। शासन से मिले चार करोड़ रुपए लागत से तैयार हो रहे इस भवन में चार बैडमिंटन कोर्ट उपलब्ध होंगी। साथ खिलाड़ियों को अन्य इंडोर खेलों का अभ्यास भी नवनिर्मित भवन में कराया जाएगा। 

बता दें दशकों पहले बनवाया गया बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन अनुपयोगी साबित हो रहा था, जिससे खिलाड़ियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। दुर्घटनाओं की संभावना के मद्देनजर जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित विभिन्न इंडोर खेलों के कोच भवन के बजाए बाहर ही अभ्यास करा रहे थे। पिछले दिनों शासन ने बहुउद्देशीय भवन निर्माण के लिए चार करोड़ रुपए बजट जारी कर दिया था।

जिससे निर्माण शुरू कराए जाने के बाद अब तक करीब 50 फीसदी निर्माण पूर्ण कराया जा चुका है। नए बन रहे बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन में बैडमिंटन की चार स्थाई कोर्ट संचालित होंगी, जहां नियमित खिलाड़ियों को अभ्यास की सुविधा प्राप्त होगी। कोई प्रतियोगिता कराए जाने पर दो अतिरिक्त कोर्ट का इस्तेमाल भी किया जा सकेगा।

इसके अलावा जूडो-कराटे व खोखा सहित कई अन्य इंडोर गेम भी इसी बनकर तैयार होने वाले भवन में कराए जाएंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी कल्पना कमल ने बताया कि फिलहाल स्टेडियम में बैडमिंटन का संचालन नहीं हो रहा है, लेकिन भवन निर्माण के बाद बहुत संभावना है कि निदेशालय से कोच की तैनाती कर दी जाएगी। फिलहाल जिला खेल कार्यालय की ओर से खिलाड़ियों को इंडोर गेम में शामिल ताइक्वांडो व जूडो का ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है।