Unnao: रिटायर्ड सैन्य अधिकारी की फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर संपत्ति और 41 लाख रुपये हड़पे...पुलिस के चंगुल में फंसा शातिर

41 लाख रुपये हड़पने के साथ ही फर्जी जमीन की रजिस्ट्री कराने का आरोप

Unnao: रिटायर्ड सैन्य अधिकारी की फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर संपत्ति और 41 लाख रुपये हड़पे...पुलिस के चंगुल में फंसा शातिर

उन्नाव, अमृत विचार। एसपी के निर्देश पर चलाये गये अभियान के दौरान गंगाघाट पुलिस ने रिटायर्ड सैन्य अधिकारी की संपत्ति और लाखों रुपये हड़पने वाले शातिर जालसाज को मुखबिर की सूचना पर जाजमऊ से गिरफ्तार किया। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमें के आधार पर कार्यवाही कर कोर्ट भेजा है। वहीं पकड़े गये आरोपी के खिलाफ कानपुर और उन्नाव के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गंगाघाट कोतवाली प्रभारी रामफल प्रजापति जाजमऊ थानाक्षेत्र के तिवारीपुर द्वितीय मानस विहार निवासी रिटायर्ड वायु सैनिक अधिकारी अुर्जन तिवारी ने 11 फरवरी 2020 को कैलाश नगर निवासी मनोज कुमार मिश्रा ने रायबरेली रोड, आवास विकास सेक्टर-6 आकाश- इन्क्लेब थाना विकास नगर जनपद लखनऊ हाल पता थाना पीजीआई क्षेत्र के कान्हा नगर कालोनी निकट पानी की टंकी जगत खेडा कल्ली पश्चिम लखनऊ मूल निवासी ग्राम महराजगंज (गजापुरवा) थाना हरैया जनपद बस्ती निवासी गंगाधर दुबे से मुलाकात कराई।

जिसकी मारुति इस्टेट नाम की कम्पनी है जिसका वह प्रोपाइटर है और उसकी प्लाटिंग हरिहरपुर एहतमाली व हरिहरपुर गैर एहतमाली मे चल रही है और लगातार प्रार्थी से सम्पर्क मे रहा उसने अपनी प्लाटिंग का नक्शा भी दिखाया। जिस पर उसने प्लाट नं0 29 व 30 कुल रकवा 185.87 वर्गमीटर ग्राम  हरिहरपुर गैर एहतमाली छह लाख में ली और उसका दाखिल खारिज भी करवाया। जिसके बाद उन्होंने भूमि नं0 49म कुल रकबा 250 वर्गमीटर और 15 लाख में ले ली।

जिसकी रजिस्ट्री उसने अपने और अपनी बेटी प्रियंका तिवारी के नाम से की। आरोप है कि इस दौरान असल रजिस्ट्री ले ली।  मांगने पर टरकता रहा। जिस पर उसने प्लाट पर बाउंड्री वॉल कराने का प्रयास किया तो पता चला कि खरीदी गई जमीन की रजिस्ट्री दूसरे प्लाट को दिखाकर कर दी। उसने बेटी से भी प्लाट के नाम पर 15 लाख नकद और 5 लाख रुपये चेक के माध्यम से ले लिये। पैसे और जमीन वापस मांगने पर गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। 41 लाख रुपये हड़पने व फर्जी रजिस्ट्री कराने से उसे आघात हुआ है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। शुक्रवार को निरीक्षक रामप्रकाश ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में ABVP के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प...धक्का-मुक्की, NTA का फूंका पुतला, जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जाने से रोकने पर हुए आक्रोशित