Bareilly News: कैबिनेट मंत्री ने निर्माणाधीन स्टेट हाईवे का किया निरीक्षण, कमियों पर जताई नाराजगी

Bareilly News: कैबिनेट मंत्री ने निर्माणाधीन स्टेट हाईवे का किया निरीक्षण, कमियों पर जताई नाराजगी

आंवला, अमृत विचार। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने निर्माणाधीन भमोरा शाहाबाद स्टेट हाईवे का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान मिली कमियों पर नाराजगी जताकर सुधार के निर्देश दिए। शुक्रवार की शाम 5 बजे कैबिनेट मंत्री ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क का निरीक्षण किया। 

उन्होंने मऊचंदपुर के समीप, रामनगर के समीप और आंवला नगर में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास सड़क की चौड़ाई और गहराई चेक कराई। कुछ स्थानों पर मानक के अनुरूप तो कुछ स्थानों पर गहराई कम मिली। 

उन्होंने खुदाई कराकर क्रस्ट बिटमिन्स (सैंपल) भरवाए और लैब भेजकर जांच कराने के निर्देश दिए। सड़क के किनारे और सड़क के बीच बिजली पोल लगे होने के बावजूद सड़क डालने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा पहले पोल हटवाए उसके बाद सड़क डाले। कैबिनेट मंत्री ने गुणवत्ता ठीक न होने की बात कही और अगली लेयर में गुणवत्ता ठीक कराने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने सिंचाई मंत्री रहते हुए भमोरा से आंवला होते हुए शाहबाद तक स्टेट हाईवे घोषित कराया था। लोक निर्माण विभाग ने 12 फरवरी 2020 को भमोरा-आंवला-शाहबाद-बिलारी तक 80.190 किलोमीटर लम्बे मार्ग को 125 राज्य मार्ग की संख्या देकर स्वीकृति दी थी।

वर्तमान में भमोरा से आंवला रामनगर होते हुए टांडा तक 46.700 किमी मार्ग का चौड़ीकरण का काम चल रहा है। जिसकी अनुमानत लागत 149.10 करोड़ है। वर्तमान में सड़क 7 मीटर चौड़ी है। जिसे दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर बढ़ाकर 10 मीटर चौड़ी की जा रही है। 

यह स्टेट हाइवे भमोरा-आंवला-शाहबाद-बिलारी तक 80.190 किमी लंबा बनना प्रस्तावित है। इस दौरान लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता ओमकार सिंह, सहायक अभियंता सलमान, अवर अभियंता सिद्धार्थ प्रभाकर, अवर अभियंता अजीम शहनवाज आदि मौजूद रहे।

सड़क निर्माण से अधिक बजट अन्य कार्यों को
भमोरा-आंवला-टांडा तक 46.7 किमी स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण कार्य के लिए करीब 149 करोड़ रुपये बजट प्रस्तावित किया गया है। जिसमें सड़क निर्माण के लिए करीब 68 करोड़ की धनराशि प्रस्तावित है। शेष धनराशि पेड़ हटाने के लिए वनविभाग और बिजली के खंभे हटाने के लिए जारी की गई है।

स्टेट हाईवे का निरीक्षण किया गया, कुछ स्थानों पर खामियां दिखाई दीं थीं, जिन्हें दूर करने के निर्देश दिए हैं। गुणवत्ता पूर्ण सडक बने, वह आगे भी निरीक्षण करते रहेगें। गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाई जाएगी- कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह

कैबिनेट मंत्री ने बिजली पोल पहले हटवाकर उसके बाद सड़क डलवाने के निर्देश दिए हैं। गुणवत्ता ठीक मिली है। कुछ स्थानों से खुदाई कराके सैम्पल जांच के लिए भेजने को कहा था। जो कि लैब भेजे जा रहे है। -ओमकार सिंह सहायक अभियंता लोकनिर्माण विभाग बरेली

ये भी पढे़ं- Bareilly News: जोनल कार्यालय में आग लगाने वाला निलंबित बैंक अफसर बदल रहा फोन नंबर

 

 

 

ताजा समाचार

बरेली गोलीकांड: पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज होगा राणा का गिरोह, सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास तैयार कराने के बाद लगेगा NSA
यात्रियों के लिए खुशखबरी, शाहजहांपुर-बरेली-मुरादाबाद के बीच मेमू ट्रेन चलाने का प्रस्ताव...मुख्यालय से मंजूरी के बाद दौड़ेगी ट्रेन
Bareilly News: चौकीदार की गोली मारकर हत्या के मामले में दो भाइयों को उम्रकैद
CM विष्णु देव साय ने कहा- करोड़ों हिंदुओं का अपमान करने के लिए राहुल मांगें माफी
Bareilly News: नगर स्वास्थ्य अधिकारी को मोहल्ले के लोगों ने घेरा, जमकर सुनाई खरी-खोटी
Bareilly News: अस्पताल से बच्चा चोरी, पुलिस ने मालिक और स्टाफ को हिरासत में लिया