बाराबंकी: दो सफाईकर्मियों पर होगी एफआईआर, पंचायतों में कर रहे थे भुगतान
एडीओ पंचायत की भी मिली भगत, नोटिस भेज मांगा जवाब

बाराबंकी, अमृत विचार। दो ब्लॉकों के सफाईकर्मियों द्वारा ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है। इसमें एडीओ पंचायत की भी भूमिका संदिग्ध मिल रही है। मामला प्रकाश में आने के बाद डीपीआरओ ने जहां एडीओ पंचायत से दो दिनों के अंदर जवाब मांगा है। वहीं संबंधित सफाईकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। मामला दरियाबाद और बनीकोडर ब्लॉक क्षेत्र का है। दरियाबाद ब्लॉक के ग्राम पंचायत सैदखानपुर अरियामऊ के प्रधान की प्रोफाइल पर सफाईकर्मी कुलदीप के नाम की ई-मेल आईडी पाई गई है।
वहीं बनीकोडर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भारेमऊ, भीखरपुर, गंगौली, जरौली, खरिकाफूल, खुसेहटी, किथैया, मझौटी, रतौली, सकतपुर, श्रवनथिकटा, शाहपुर, मुरारपुर, सुलेमपुर, तिवारीपुर व सूरजपुर गग्राम पंचायतों के प्रधानों की प्रोफाइल पर मुकेश यादव के नाम से ई-मेल आईडी पाई गई है। जिससे साफ जाहिर होना पाया गया है कि इनके द्वारा ्ग्राम पंचायतों में ई-स्वराज ग्राम पोर्टल के जरिए भुगतान की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जो कि नियम विरुद्ध है। जांच के बाद डीपीआरओ नितेश भोंडले ने इस मामले में दोनों एडीओ पंचायतों को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है।
साथ ही इन दोनों सफाईकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। डीपीआरओ की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। बनीकोडर ब्लॉक में श्रीकांत मिश्रा तो दरियाबाद में अनिल कुमार सिंह एडीओ पंचायत के रुप में तैनात हैं। सफाईकर्मियों के द्वारा भुगतान किए जाने का यह खेल कई दिनों से ग्राम पंचायतों में चल रहा था।
यह भी पढ़ेः तलाक पर ही खत्म हो रहा घरेलू विवाद, मयस्थता केंद्र विफल, जानें वजह