यात्रियों के लिए खुशखबरी, शाहजहांपुर-बरेली-मुरादाबाद के बीच मेमू ट्रेन चलाने का प्रस्ताव...मुख्यालय से मंजूरी के बाद दौड़ेगी ट्रेन

यात्रियों के लिए खुशखबरी, शाहजहांपुर-बरेली-मुरादाबाद के बीच मेमू ट्रेन चलाने का प्रस्ताव...मुख्यालय से मंजूरी के बाद दौड़ेगी ट्रेन

बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद रेल मंडल ने मुरादाबाद से बरेली होते हुए शाहजहांपुर के बीच एक मेमू ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। इसका प्रस्ताव तैयार कर जोनल मुख्यालय भेजा गया है। मुख्यालय से मंजूरी के बाद ट्रेन चलेगी।

बरेली जंक्शन से अभी बरेली रोजा पैसेंजर ट्रेन को मेमू रैक में चलाया जा रहा है लेकिन शाहजहांपुर के लिए कोई और मेमू ट्रेन नहीं है। अब रेलवे ने शाहजहांपुर के लिए मेमू ट्रेन का संचालन करने की जानकारी दी है।

राकेश यादव ने मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों से एक्स पर सवाल किया था कि क्या शाहजहांपुर से मुरादाबाद के बीच कोई मेमू ट्रेन चलाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। इसके जवाब में मंडल रेल प्रबंधक की ओर से बताया गया कि मुख्यालय को इस रूट पर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है और मुख्यालय के आदेश का इंतजार है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी, दबंगों ने पिता और बेटी को लाठी-डंडों से पीटा

 

 

 

ताजा समाचार