केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में वी लॉग कार्यशाला आज

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में वी लॉग कार्यशाला आज

लखनऊ, अमृत विचार: पहली बार संस्कृत वी लॉग वीडियो कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के लखनऊ परिसर में 1-5 जुलाई तक आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थी को वीडियो एडीटिंग, सामग्री लेखन, संस्कृत भाषा संभाषण, सौन्दर्य शास्त्र, सांस्कृतिक महत्व, फोटोग्राफी, संस्कृत सामग्री इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।


केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली की ओर से पहली बार संस्कृत वी लॉग वीडियो कार्यशाला का आयोजन लखनऊ परिसर में किया जा रहा है, जिसमें देशभर के केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के 35 छात्र भाग लेंगे। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र संस्कृत वी लॉग संस्कृत विडियो बनाना सीखेंगे। 5 दिवसीय वर्कशाप कार्यशाला में सिनेमा जगत के विभिन्न विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस में सोमवार से 5 जुलाई तक आयोजन होगा। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रकल्याण अधिष्ठाता प्रो. मदन मोहन झा ने बताया कि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय संस्कृत भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए भारत में प्रसिद्ध है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी के मार्ग दर्शन और निर्देशन में पहली बार संस्कृत V लॉग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें चयनित 35 छात्र भाग लेंगे।

यह भी पढ़ेः जिला बैडमिंटन चैंपियनशिपः दमदार खेल की बदौलत अर्णवी और प्रियंका ने जीते तिहरे स्वर्ण