बरेली: जर्जर आवास...कर्मचारियों के परिवारों की दहशत में गुजर रहीं रातें

जिला अस्पताल परिसर में बने आवासों की 20 वर्षों से नहीं हुई मरम्मत

बरेली: जर्जर आवास...कर्मचारियों के परिवारों की दहशत में गुजर रहीं रातें
जिला अस्पताल परिसर स्थित कर्मचारी आवास की जजर्र हालात

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल परिसर में जर्जर आवासों में रहने वाले कर्मचारियों के परिवारों की रातें दहशत में गुजर रही हैं। इन आवासों की मरम्मत करीब 20 वर्षों से नहीं हुई है। कई आवास गिरताऊ हालात में हैं। कर्मचारी कई बार अफसरों से इन आवासों की मरम्मत कराने की मांग कर चुके हैं, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

बेतरतीब बिजली के तार, दीवारों में उतर रहा करंट
आवास जर्जर होने के साथ ही इनके बाहर बिजली की बेतरतीब लाइनें भी गुजर रहीं है। कर्मचारियों के अनुसार लगातार बारिश होने के दौरान कई बार इन दीवारों में करंट उतर आता है। परिवार के सदस्यों को कई बार करंट लग भी चुका है। अधिकांश आवासों की दीवारों में झाड़ियां उग आई हैं। कर्मचारियों में डर है कि कहीं आवास भरभराकर गिर न जाए।

कर्मचारी बोले- कई बार खुद कराई मरम्मत
आवासों की कई वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है। हम लोग निजी खर्च से ही मरम्मत करा लेते हैं। बारिश के मौसम में स्थिति काफी दयनीय हो जाती है-बिट्टू लाल

आवासों की हालत काफी जर्जर है। बिजली के तार इधर-उधर फैले रहते हैं। बारिश के दौरान तो दीवारों में करंट तक आ जाता है। इससे हर समय मन में डर बना रहता है- शिवम

आवासों की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारियों को पत्र दिया है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बारिश के दौरान तो डर की वजह से हम लोग सो तक नहीं पाते हैं-कमला

जर्जर आवासों में रहने वाले कर्मचारियों को पूर्व में नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही विभागीय अवर अभियंता को सर्वे कर ऐसे आवासों को चिह्नित कर रिपोर्ट देने और मरम्मत के लिए एस्टीमेट बनाने के आदेश भी दिए गए हैं-डॉ. अलका शर्मा, एडीएसआईसी, जिला अस्पताल।

ये भी पढ़ें- बरेली में गैंगवार के बाद एसएसपी ऑफिस के पास लूटपाट का दुस्साहस किया, मुठभेड़ में पुलिस ने मारी टांग में गोली