बरेली कॉलेज में ऑडिट टीम ने की जांच, शासन को सौंपेगी रिपोर्ट 

बरेली कॉलेज में ऑडिट टीम ने की जांच, शासन को सौंपेगी रिपोर्ट 

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में दो दिन ऑडिट टीम ने जांच की। इस दौरान वनस्पति विज्ञान विभाग और रसायन विज्ञान विभाग में भी जांच की गई। मंगलवार को टीम लौट गई। अब टीम शासन को रिपोर्ट सौंपेगी।

अगस्त में शासन में शिकायत की गई थी कि वनस्पति विज्ञान विभाग और रसायन विज्ञान विभाग में उपकरणों और केमिकल की खरीद में अनियमितताएं बरती गई थीं। इसके अलावा सरकारी आवासों के आवंटन समेत कई अनियमितताओं की शिकायत की गई थीं। 

शासन के निर्देश पर प्रयागराज से ऑडिट टीम सोमवार को बरेली कॉलेज पहुंची और दो दिन प्राचार्य कार्यालय में दस्तावेजों की जांच के साथ वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान विभाग में जांच की। मंगलवार को जांच पूरी होने के बाद टीम चली गई। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि वह अवकाश पर हैं। एक पुराने मामले की शिकायत की जांच के लिए टीम आई थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: राइफल क्लब में शूटिंग कोच की होगी नियुक्ति, खरीदे जाएंगे नए शस्त्र