Unnao: हम करें तो ‘अतिक्रमण’, आप करो तो ‘सौंदर्यीकरण’, अभियान को चिढ़ा रहा मुंह, सदर चौकी के बाहर खड़ा यातायात सिपाही पुतला

क्या सौंदर्यीकरण नहीं होता अतिक्रमण?

Unnao: हम करें तो ‘अतिक्रमण’, आप करो तो ‘सौंदर्यीकरण’, अभियान को चिढ़ा रहा मुंह, सदर चौकी के बाहर खड़ा यातायात सिपाही पुतला

उन्नाव, अमृत विचार। डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर शहर में आपाधापी की स्थिति है, लेकिन अतिक्रमण दस्ते का नेतृत्व करने वाले अधिकारियों को नाले और सड़क के बीच डूडा द्वारा सौंदर्यीकरण के नाम पर कराया गया निर्माण नजर नहीं आ रहा है। इसे लेकर व्यापारी नेताओं सहित जनप्रतिनिधियों ने भी चुप्पी साध रखी है।

कुछ माह पूर्व डूडा ने करीब सात लाख से आईबीपी चौराहा के पास सदर पुलिस चौकी के सामने नाले व सड़क के बीच सौंदर्यीकरण के नाम पर निर्माण कराया था। इस संबंध में पीओ डूडा एके सिंह ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह कार्य कराया गया था। जबकि हकीकत यह है कि संबंधित स्थल पर सौंदर्यीकरण के तहत न पौधे लगाए गए और न ही कोई जागरूकता संबंधी निर्माण हुआ है।

मौके पर चक्र के अलावा रेलिंग के अंदर एक स्टेचू लगाया गया है। इसके अलावा श्लोगन तक नहीं लिखवाए गए हैं। वाहन चालकों की जानकारी के लिए जरूरी अंगुली पर गिने जाने वाले चिन्ह तो बने हैं लेकिन, इनका मतलब तक नहीं लिखा है। खास बात यह है कि निर्माण के महीनों बाद अब तक डूडा या पुलिस द्वारा इसका लोकार्पण भी नहीं कराया जा सका है। ईओ नगर पालिका संजय गौतम ने यह निर्माण डूडा का होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। 

बोले जिम्मेदार…

अतिक्रमण अभियान प्रभारी व सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज ने कहा कि संबंधित निर्माण जनहित में जागरूकता के लिए कराया गया है। साथ ही यह सरकारी निर्माण होने से अतिक्रमण नहीं ठहराया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे पर मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने तय किए आरोप, संपत्तियां जब्त करने पर लगी मुहर