बरेली: नालियों में मिलने लगा लार्वा, बारिश के बाद बढ़े मलेरिया के मरीज

दस्तक के दौरान घरों में खोजा जाएगा, एक सप्ताह में 40 मरीज मिले

बरेली: नालियों में मिलने लगा लार्वा, बारिश के बाद बढ़े मलेरिया के मरीज

बरेली, अमृत विचार। बारिश के बाद से घरों के बाहर नालियों में लार्वा मिलना शुरू हो गया है। इसके अलावा मलेरिया मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। अब 11 जुलाई से स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर दस्तक देकर लार्वा को खोजेंगी।

बारिश के बाद जिले में एक सप्ताह में 40 मरीज सामने आ चुके हैं। दो दिन पहले बिथरी चैनपुर के चैना मुरावपुर गांव में घरों के बाहर नालियों में लार्वा मिला था, जिसे नष्ट करा दिया गया। मलेरिया विभाग के अनुसार शहर की तुलना में देहात क्षेत्र में मलेरिया का प्रकोप अधिक है। 

जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कुछ गांवों में सर्वे के दौरान नालियों में लार्वा मिला है। 11 जुलाई से दस्तक अभियान चलेगा जिसमें टीमें घर-घर जाकर लार्वा की खोज करेंगी। जिन घरों में लार्वा मिलेगा वहां के सदस्यों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा टीमें भी निगरानी करेंगी ताकि वहां दोबारा लार्वा न मिले।

ये भी पढ़ें-बरेली: भारी बारिश से दियोरनिया नदी पर बना कच्चा पुल बहा, दर्जनों गांवों का रास्ता बाधित