बरेली: अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर दो साल बाद दर्ज की चोरी की रिपोर्ट

पुलिस ने डेढ़ साल बाद मोबाइल बरामद किया लेकिन नहीं दर्ज की रिपोर्ट

बरेली: अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर दो साल बाद दर्ज की चोरी की रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने पहले तो घर से मोबाइल और नकदी चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद चोरी हुआ मोबाइल सर्विलांस ने बरामद कर लिया लेकिन फिर भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़िता ने अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रमित शर्मा से शिकायत की तो पुलिस ने घटना के दो साल बाद रिपोर्ट दर्ज की।

गांव भगौतीपुर राजाराम निवासी फिजा बी ने बताया कि 23 जुलाई 2022 की रात करीब 11 बजे उनके घर से एक मोबाइल फोन और 10 हजार रुपये चोरी हो गए थे। 3 दिसंबर 2023 को सर्विलांस सेल ने मोबाइल बरामद कर उन्हें सौंप दिया लेकिन पुलिस ने नकदी बरामद नहीं की और न ही मोबाइल चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया। आरोप है कि उनका मोबाइल फोन गांव पदारथपुर निवासी सोहेल खान से बरामद हुआ था लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: नालियों में मिलने लगा लार्वा, बारिश के बाद बढ़े मलेरिया के मरीज