प्रतापगढ़: पुलिस ने वकील से अभद्रता कर तोड़ी बाइक, अधिवक्ताओं में आक्रोश

प्रतापगढ़: पुलिस ने वकील से अभद्रता कर तोड़ी बाइक, अधिवक्ताओं में आक्रोश

गौरा/रानीगंज, प्रतापगढ़, अमृत विचार। चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार कर उसकी बाइक तोड़ दी। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने फतनपुर थाने के आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम और सीओ को मांग पत्र सौंपा।

रानीगंज थाना क्षेत्र के मीरपुर निवासी चंद्रभान सिंह पुत्र शीतला बक्श सिंह अधिवक्ता हैं। वह रानीगंज तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री हैं।आरोप है कि वह शनिवार सुबह साढ़े दस बजे पेट्रोल पम्प पर जा रहे थे। गाजी का बाग के आगे बैरियर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान फतनपुर थाने का एक दीवान और एसआई फोटो खीचने लगे।

आरोप है कि यह बताने पर कि वह अधिवक्ता हैं अभद्रता किये और बाइक में तोड़फोड़ कर दिया। पीड़ित अधिवक्ता ने तत्काल कॉल कर सीओ रानीगंज को सूचना दिया। घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने रविवार को एसडीएम और सीओ रानीगंज को मांग पत्र दिया। मांग किया कि आरोपी दीवान और दरोगा के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही, निलंबन नहीं किया गया तो अधिवक्ता आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़ें:-बलरामपुर: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.54 लाख की ठगी