बरेली: रंगदारी न देने पर जरी कारोबारी पर चलाई गोली, SSP के आदेश पर सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली: रंगदारी न देने पर जरी कारोबारी पर चलाई गोली, SSP के आदेश पर सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। थाना बारादरी क्षेत्र में जरी कारोबारी पर हर सप्ताह पांच हजार रुपये की रंगदारी न देने पर फायरिंग की गई। फायरिंग में कारोबारी बच गया। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के आदेश पर चार नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या की कोशिश आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

नवादा जोगियान के आरिफ अली के मुताबिक वह 7 जून रात करीब 11 बजे अपने जरी कारखाने से वापस आ रहे थे। उन्हें रास्ते में पड़ोस के शहनबाज उर्फ बब्लू, उसके साथी संसार, नाजिम और आबिद समेत तीन अज्ञात लोग मिले। शहनबाज ने कहा कि काम करना है तो हर सप्ताह पांच हजार रुपये देने होंगे। विरोध करने पर सभी लोगों ने पिटाई कर दी। वहां से वह बचकर घर पहुंचे तो सभी घर में आकर घुस गए और सामान तोड़ दिया। 

शहनबाज ने तमंचा से फायर किया। आसपास के लोग आए तो हमलावर भाग गए। इन लोगों ने कुछ देर बाद पथराव भी किया। आरोप है कि अगले दिन शहनबाज दरवाजे पर आया और तमंचा लहराकर बोला कि जो मेरे खिलाफ जाएगा उसे गोली मार दूंगा। चौकी को अपनी जेब में रखता हूं। इन लोगों के डर से आरिफ अली का परिवार पलायन कर गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: आंवला सीट पर भाजपा के कमजोर प्रदर्शन की कल तलाशी जाएगी वजह

ताजा समाचार

गोंडा पुलिस ने दिलीप हत्याकांड का किया खुलासा, दो हजार रुपये की खातिर दोस्त ने किया था मर्डर 
रुद्रपुर: उपायुक्त खाद्य ने उठाया बीड़ा, क्या माफिया पर होगी कार्रवाई!
Kanpur News: गृह मंत्रालय से जांच के लिए टीम पहुंची कानपुर, स्वरूप नगर समेत कई जगहों की शत्रु संपत्ति को देखा
लखीमपुर खीरी: ससुराल में रहे युवक का पत्नी से हुआ विवाद, संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला शव
काशीपुर: हत्या के दो साल बाद पकड़ा गया हत्यारा... पॉलीग्राफ टेस्ट में उलझा
Kanpur: फर्जी शिक्षक भर्ती मामला: बयान देने नहीं पहुंचे बाबू और पूर्व डीआईओएस, दोनों ने अग्रिम जमानत के लिए दाखिल की अर्जी