बरेली: गुजरात पुलिस ने चेक बाउंस मामले में फरार युवक को किला से दबोचा

तीन दिन से गुजरात के अहमदाबाद की पुलिस डाले हुए थी डेरा

बरेली: गुजरात पुलिस ने चेक बाउंस मामले में फरार युवक को किला से दबोचा

बरेली, अमृत विचार। गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने चेक बाउंस मामले में फरार चल रहे युवक को किला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ अहमदाबाद की कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी किया था। पुलिस बुधवार शाम उसे गुजरात के लिए लेकर रवाना हो गई।

किला थाना क्षेत्र में रामपुर रोड निवासी बफ्शर कुरैशी के खिलाफ अहमदाबाद की कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी किया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए अहमदाबाद की पुलिस ने किला क्षेत्र में तीन दिन से डेरा डाल रखा था। पुलिस को आरोपी अपने घर के पास साथियों के साथ घूमता हुआ दिखा तो उसे दबोच लिया। 

इसके बाद गुजरात पुलिस ने किला पुलिस को सूचना दी और उसे अपने साथ लेकर चली गई। उसकी गिरफ्तारी के बाद अपहरण की अफवाह उड़ गई। परिजन जब शिकायत करने किला थाना पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तारी की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी बफ्शर को गुजरात की पुलिस चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तार कर के ले गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: आंधी-पानी के दौरान एंबुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ

ताजा समाचार