बरेली: आंवला सीट पर भाजपा के कमजोर प्रदर्शन की कल तलाशी जाएगी वजह

पार्टी की हार की वजह जानने के लिए संगठन ने दो पर्यवेक्षकों को किया नियुक्त

बरेली: आंवला सीट पर भाजपा के कमजोर प्रदर्शन की कल तलाशी जाएगी वजह

बरेली, अमृत विचार। आंवला संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव में हुई हार की वजह जानने के लिए पार्टी हाईकमान के आदेश पर दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है। दोनों पर्यवेक्षक बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मंथन कर सकते हैं। कार्यकर्ताओं से फीड बैक के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर संगठन को सौंपी जाएगी।

आंवला लोकसभा सीट से भाजपा के दो बार के सांसद रहे धर्मेंद्र कश्यप की सपा के नीरज मौर्य से 15 हजार से अधिक वोटाें से हार हुई। हार की क्या वजह रही ? प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री की जनसभाओं के बाद भी पार्टी का प्रत्याशी क्यों नहीं जीत पाया, ऐसे सवालों को साफ करने के लिए प्रदेश संगठन ने कारणों की तलाश के लिए पर्यवेक्षक को भेजा है। 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लोकसभा क्षेत्र में इस बात का पता लगाने का आदेश दिया है कि पार्टी का प्रदर्शन अपेक्षाकृत क्यों नहीं रहा और कारणों की तलाश कर 20 जून तक रिपोर्ट संगठन को देने के लिए कहा गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कानपुर की महिला विधायक नीलम कटियार, पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया को आंवला लोकसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। दोनों पर्यवेक्षक बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी के हार के कारणों वजह जानने की कोशिश करेंगे। सोमवार को पर्यवेक्षकों ने बदायूं में बैठक कर हार की वजह की समीक्षा की है।

ये भी पढ़ें- रेली: NEET, CUET और JEE के स्तर की कठिनाई कम करने से सामने आएंगे दूरगामी प्रभाव