बरेली: आंधी-पानी के दौरान एंबुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ

महिला को अस्पताल ले जाते समय शुरू हो गई थी प्रसव पीड़ा

बरेली: आंधी-पानी के दौरान एंबुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ

बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी में एंबुलेंस से गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते समय आंधी-पानी आ गया। प्रसव पीड़ा तेज होने पर स्टाफ ने एंबुलेंस को रास्ते में सड़क किनारे रोककर प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

गांव बंजरिया निवासी सीता को बुधवार की रात प्रसव पीड़ा हुई तो आशा रामवती ने 108 एंबुलेंस को कॉल करके बुला लिया। एंबुलेंस से सीता को सीएचसी बहेड़ी ले जा रहे थे कि रास्ते में आंधी और पानी आ गया। महिला की पीड़ा असहनीय हुई तो इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन गौरव मिश्रा ने चालक से एंबुलेंस सड़क किनारे रुकवाई ओर इसके बाद सीता का प्रसव कराया। प्रसव के बाद महिला को सीएचसी बहेड़ी में भर्ती कराया गया। जहां स्टाफ नर्स ने मां और बच्चे को सुरक्षित और स्वस्थ बताया। सीता के परिवार वालों ने एंबुलेंस में तैनात कर्मचारियों को आभार जताया।

ये भी पढ़ें- बरेली: 14 दुकानों पर मजदूरी करते पाए गए 24 बाल श्रमिक, दुकानदारों को नोटिस जारी