मुरादाबाद : नसरल्लाह की मौत के विरोध में शिया समुदाय ने निकाला कैंडल मार्च, इजरायल को बताया मासूम बच्चों का कातिल

मुरादाबाद : नसरल्लाह की मौत के विरोध में शिया समुदाय ने निकाला कैंडल मार्च, इजरायल को बताया मासूम बच्चों का कातिल

मुरादाबाद, अमृत विचार। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद शिया समुदाय लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है। सोमवार देर रात शिया समुदाय ने कुंदरकी में कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हसन नसरल्लाह की तस्वीर को हाथों में लेकर इजरायल के खिलाफ नारेबाजी की। 'तुम कितने हुसैनी मारोगे, हर घर से हुसैनी निकलेगा' नारे भी लगाए।

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि हसन नसरल्लाह ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। मजलूम फिलिस्तीनियों का साथ दिया है। इजराइल मासूम बच्चों का कातिल है। वह लगातार फिलिस्तीन लेबनान के निहत्ते लोगों का खून बहा रहा है। हसन नसरल्लाह को सोशल मीडिया पर गलत पेश किया जा रहा है। मीडिया उन्हें अशब्दों का इस्तेमाल कर रही है, जो बेहद गलत है। मजलूमों का साथ देने वाला शहीद कहलाता है। हम इसी का विरोध करने सड़कों पर उतरे हैं। 

शिया समुदाय ने निकाला जुलूस 3

आपको बता दें कि शांतिपूर्ण शुरू हुआ जुलूस  कुंदरकी नगर के सादात मोहल्ले में होता हुआ निर्धारित जगह पर जाकर संपन्न हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दबंगों ने मिनी स्टेडियम में छात्राओं से की छेड़छाड़, लहराए तमंचे...‍‍VIDEO वायरल