बदायूं : सोमवती अमावस्या पर आस्था से सराबोर रहा गंगा घाट, लगी रही भीड़

सोमवती अमावस्या पर लोगों ने किया गंगा स्नान

बदायूं : सोमवती अमावस्या पर आस्था से सराबोर रहा गंगा घाट, लगी रही भीड़

बदायूं, अमृत विचार। पौष माह की सोमवती अमावस्या पर शीतलहर के बीच गंगाघाट पूरे दिन आस्था से सराबोर रहा। स्थानीय लोगों के साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत आसपास के जिलों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। घाट पर ही पूजा-अर्चना कर दान दक्षिणा कदी। श्रद्धालुओं के द्वारा घाट पर हर-हर गंगे का जयघोष किया जाता रहा। 

कछला गंगा घाट पर शीतलहर के बीच सोमवार तड़के से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। निजी वाहनों, बसों और ट्रेन समेत ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाने के बाद सबसे पहले सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करने के बाद संतों समेत पुरोहितों को दक्षिणा भेंट की। साथ ही प्रसाद का वितरण किया। घाट के अलावा आश्रमों में महिलाओं ने कीर्तन किया। राजस्थान और मध्यप्रदेश के अलावा मथुरा, एटा, कासगंज, बदायूं और बरेली जिले के श्रद्धालुओं ने भी गंगा में डुबकी लगाई। राजस्थान के श्रद्धालुओं ने अपने रीति-रिवाज के अनुरूप अनुष्ठान कराए। राजस्थान निवासी श्रद्धालु सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान को विशेष मानते हैं, इसलिए घाट पर उनकी संख्या सर्वाधिक थी। विद्वानों के अनुसार पौष माह की सोमवती अमावस्या फलदायी होती है। सोमवती अमावस्या पर गंगा में  स्नान के बाद पूजन का कई गुना अधिक पुण्य श्रद्धालुओं को मिलता है। 

सोमवती अमावस्या पर चोर रहे सक्रिय
सोमवती अमावस्या पर सैकड़ों की संख्या पर लोग गंगा स्नान करने पहुंचे। गंगा घाट पर चोरों का गिरोह भी सक्रिय रहा। उनके द्वारा कई श्रद्धालुओं का सामान चोरी कर लिया गया। राजस्थान प्रांत धौलपुर निवासी हरीओम के बैग पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। ग्वालियर जनपद के गोविंद पुरी निवासी कपिल शर्मा के साथ गंगा स्नान करने की आई महिला का पर्स चोरी हो गया। पीड़ितों ने कछला चौकी पर तहरीर दी। पीड़ितों के द्वारा दी गई तहरीर के बाद चौकी इंचार्ज ने मोबाइल पर सर्विलांस पर लगवा दिया।