मुरादाबाद : मंडी समिति में गोवंश काटने पर लोगों का हंगामा, एक आरोपी को पकड़ कर जमकर पीटा, फिर किया पुलिस के हवाले
राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला के मंडी समिति में सोमवार की सुबह गोवंश काटने पर हंगामा हो गया। हिंदू संगठनों समेत अन्य लोगों के पहुंचने पर गो-तस्कर भाग निकले। लोगों ने एक तस्कर को पकड़ लिया। उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गो-वंश बरामद किया। इसके साथ ही तस्कर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़ा गया गो तस्कर शाहेदीन कुरैशी असालतपुरा का रहने वाला है। पुलिस फरार गो-तस्करों की तलाश में जुट गई है।
गो तस्कर सोमवार की तड़के में गो-वंश को काट रहे हैं। इस तरह का एक मामला मझोला के मंडी समिति क्षेत्र में सामने आया है। सोमवार तड़के चार से पांच तस्करों ने गो-वंश की हत्या कर दी। नालियों में खून फैलने की वजह से लोगों को अहसास हुआ। लोगों ने आसपास की गलियों में देखा। मंडी समिति में लोग इकट्ठा होकर पहुंचे। शोर सुनकर तस्करों में भगदड़ मच गई। सभी कुंदनपुर की ओर भागने लगे। इस दौरान लोगों के हाथ एक तस्कर आ गया। उसे लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इससे वह बेहोश गया था। इसके बाद किसी ने डायल 112 की पुलिस टीम को सूचना दी।
मौके पर टीम पहुंची तो वहां से गोतस्कर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। आधार कार्ड में उसका नाम शाहेदीन कुरैशी और वह असालतपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने मौके पर गो-मांस और गो-वंश को काटने वाले उपकरण भी बरामद किये हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गो-तस्कर से पूछताछ करके उसके अन्य साथियों के नाम की जानकारी की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए रासुका लगाने की भी मांग की।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : पुलिस और दो चरस तस्करों के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली...जिला असपताल में भर्ती