वितुल कुमार होंगे सीआरपीएफ के नये महानिदेशक

वितुल कुमार होंगे सीआरपीएफ के नये महानिदेशक

लखनऊ,अमृत विचार। केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। वितुल उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। वह मौजूदा डीजी अनीश दयाल सिंह का स्थान  लेंगे।

अनीश दयाल सिंह का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से वितुल कुमार की नियुक्ति को लेकर जारी अधिसूचना में कहा गया है कि वर्तमान (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) प्रमुख अनीश दयाल सिंह के 31 दिसंबर, 2024 को सेवानिवृत्त होने के बाद, नियमित पद पर नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, वह बल के महानिदेशक का कार्यभार संभालेंगे।