Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...

Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...

कानपुर, अमृत विचार। नये साल पर आप जश्न मनाइए इसकी कोई मनाही नहीं है। लेकिन शराब पीकर हुड़दंग किया अव्यवस्था फैलाई तो कतई खैर नहीं होगी। आपको हवालात की हवा खानी पड़ सकती है। इसलिए नशेबाजी करने से पहले सोच समझकर कदम उठाइएगा। 

पुलिस की खासतौर पर पैनी नजर ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर रहेगी। कमिश्रनेट के हर थानाक्षेत्र में हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैद रहेगी। खुद पुलिस के आला अफसर भी सड़क पर उतरकर नजर रखेंगे। पकड़े जाने पर किसी प्रकार का कोई भी बहाना नहीं चलेगा। कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए संबंधित एसीपी से परमीशन लेना अनिवार्य है। 
  
कल रात 12 बजे से नए वर्ष 2025 का आगाज हो जाएगा। 31 दिसंबर मंगलवार की रात को जश्न मनाने की तैयारी भी लोगों ने शुरू कर दी है। होटल, ढाबा, रेस्तरां में भी पहले से आयोजन बुक किए जा रहे हैं। मगर इसके इतर पुलिस ने भी शांति व्यवस्था बनाए रखने और शराब पीकर हुड़दंग करने वाले हुड़दंगियों को सबक सिखाने की तैयारी शुरू कर दी है। नये साल पर कार में बार, बाइक व स्कूटी शराब पीकर चलाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। 

इसके साथ ही भारी जुर्माना देना पड़ेगा। 31 दिसंबर की रात से सड़कों पर पुलिस की कड़ी व्यवस्था रहेगी। नये साल में सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाने से बीते वर्षों शहर में कई हादसे हुए हैं। कई लोगों की जान तक जा चुकी है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस भी सतर्क है। डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर की देर शाम से चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी। 

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देर रात आने-जाने वाले सभी वाहन चालकों की जांच की जाएगी। कोहरे को देखते हुए चौराहों, तिराहों व डिवाइडरों पर रिफ्लेक्टर और साइनेज लगाने के नगर निगम अधिकारियों से कहा है।

नो ड्रिंक एंड ड्राइव, हुडदंग और अव्यवस्था न हो  

अपर पुलिस आयुक्त क्राइम व मुख्यालय विपिन मिश्ना ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोई ड्रिंक एंड ड्राइव न हो। ब्रीथ एनलाइजर से चेकिंग की जाएगी। कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ा गया तो उसे जाने नहीं दिया जाएगा। मौके पर ही उसका चालान होगा। कहीं भी बाहर सड़क पर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंड व अव्यवस्था न हो। इसका ध्यान रखा जाएगा। कोई भी आतिशबाजी सड़क पर नहीं करेगा। घने कोहरे में गाड़ी की लाइट और हॉर्न ठीक रखें 

पुलिस ने जारी किए टिप्स:

-अपने तय स्थान पर पहुंचने के लिए थोड़ा समय से पहले निकलें। 
-लो-बीम, हेडलाइट जलाकर गाड़ी चलाएं। 
-पैदल चलने वाले और साइकिल चालक दूसरी लेन पर जाने से बचें। 

मंगलवार को धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ी

साल का आखिरी दिन मंगलवार है। इस कारण मंदिरों में भगवान का आर्शीवाद लेकर नए साल का स्वागत करने का कार्यक्रम बना रखा है। इसको लेकर शहर के धार्मिक स्थलों आनंदेश्वर मंदिर, पनकी मंदिर, सोटे बाबा मंदिर, खेरेपति समेत सभी प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं कईयों ने परिवार के साथ अपने पसंदीदा स्थान पर पिकनिक मानने की तैयारी की है। 

गंगा बैराज, मोतीझील और चिडिय़ाघर में रहेगी सुरक्षा 

एक जनवरी को गंगा बैराज, मोतीझील, चिड़ियाघर समेत अन्य स्थानों पर भीड़ ज्यादा होती है। किसी तरह की असुविधा दूसरों को न हो, इसके लिए थानाध्यक्ष और पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान एंटी रोमियो सेल, जलपुलिस, गोताखोर, पीएसी व अन्य एलआईयू सक्रिय रहेगी। 

यह भी पढ़ें- Kanpur में युवक से 65 लाख की ठगी: आरोपियों ने प्रापर्टी में निवेश का दिया लालच, रुपये वापस मांगने पर धमकाया