बदायूं : पेट्रोल लेकर घर में घुसा युवक, रस्सी से महिला का गला घोंटने का प्रयास
सोमवार सुबह लगभग पौने सात बजे शहर के मोहल्ला नई सराय निवासी महिला के घर में घुसा था युवक
बदायूं, अमृत विचार। एक युवक बोतल में पेट्रोल लेकर महिला के घर में घुस गया। दो लाख रुपये की मांग करने लगा। पेट्रोल डालकर जान से मारने की धमकी दी। रस्सी से महिला का गला घोंटकर मारने का प्रयास किया। महिला चिल्लाई तो पड़ोसी एकत्र हो गए और बचाव किया। सूचना पर पुलिस पहुंची। आरोपी को साथ ले गई। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई सराय निवासी एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार सुबह लगभग पौने सात बजे वह अपने घर पर काम कर रही थी। मोहल्ले में रहने वाला गुलफाम पुत्र फिरोज गाली-गलौज करते हुए उसके घर में घुस आया। उसके पास बोतल में पेट्रोल था। घर की महिलाओं से दो लाख रुपये मांगे। कहा कि अगर रुपये नहीं दिए तो चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा देगा। परिवार के लोग सहम गए। आरोप है कि गुलफाम ने महिला के कपड़े फाड़ दिए और छेड़छाड़ करने लगा। महिलाओं ने विरोध किया तो उसने एक महिला के गले में रस्सी डालकर जान से मारने का प्रयास किया। कहा कि अभी दो लाख रुपये लाकर दो। शोर सुनकर मोहल्ले में रहने वाले दिनेश गुप्ता, मेंबर रफीउद्दीन आ गए। आरोपी ने रस्सी, पेट्रोल भरी बोतल छोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर साथ ले गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जबरन घर में घुसकर नुकसान पहुंचाने, महिला पर हमला करने, जानबूझकर अपमानित करने, जान से मारने की नीयत से हमला करने, गंभीर चोट पहुंचाने आदि मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।