कासगंज : पिता की डांट से नाराज कक्षा दस की छात्रा ने फंदे पर लटक कर दी जान
किशोरी ने उठाया प्राणघाती कदम
कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में पिता की डांट से क्षुब्ध होकर कक्षा दस की छात्रा ने घर में ही फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। घटना को लेकर परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची सीओ, और कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
शहर के दुर्गा कॉलोनी गली पांच निवासी रविंद्र के घर में सोमवार की दोपहर बाद चीखपुकार मच गई। उनकी 19 वर्षीय बेटी माही ने घर के अंदर कमरे में गले फांसी का फंदा डालकर पंखे के कूंदे पर झूल रही थी। माही द्रोपदी जाजू सरस्वती बालिका विद्यालय में कक्षा दस की छात्रा थी। फंदे पर झूलती माही को देखकर परिजनों में चीखपुकार गच गई। आवाज सुनकर तआस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने माही को फंदे से उतार कर देखा, तो मृत अवस्था में थी। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सदर सीओ आंचल सिंह चौहान सहित कोतवाल लोकेश भाटी मौके पर पहुंचे। घटना के बारे में पुलिस ने परिजनों से जानकारी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
15 वर्षीय कक्षा दस की छात्रा ने खुदकुशी की है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से फोटो ग्राफी और साक्ष्यों को एकत्रित किया है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। -आंचल सिंह चौहान, सीओ सदर।