मुरादाबाद : फर्जीवाड़ा कर 3.39 करोड़ रुपये का गबन, तत्कालीन शाखा प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मामले की विवेचना ईओडब्ल्यू की टीम कर रही है, जांच की गई तेज,  ईओडब्ल्यू के महानिदेशक के आदेश पर सिविल लाइंस में रिपोर्ट

मुरादाबाद : फर्जीवाड़ा कर 3.39 करोड़ रुपये का गबन, तत्कालीन शाखा प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की मोरा मुस्तकम शाखा में लोन में फर्जीवाड़ा कर गबन का मामला सामने आया है। आरोप है कि बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और सहायक प्रबंधक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर हाउसिंग लोन और ई-रिक्शा लोन में फर्जीवाड़ा कर 3.39 करोड़ रुपये का गबन कर लिया। बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गबन की जांच ईओडब्ल्यू लखनऊ की टीम कर रही है। यह मुकदमा भी ईओडब्ल्यू के महानिदेशक के आदेश पर लिखा गया है।

सिविल लाइंस के रामगंगा विहार निवासी किसलय कुमार ने बीते 14 अक्टूबर को पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) लखनऊ के महानिदेशक को पत्र लिखकर गबन की शिकायत की थी। जिसमें किसलय कुमार ने बताया कि वह प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की मोरा मुस्तकम शाखा में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। किसलय कुमार के अनुसार सिविल लाइंस कांठ रोड पैसिफिक स्टार होम निवासी साईं प्रकाश बैंक की इसी शाखा में 15 जनवरी 2018 से 3 अगस्त 2021 तक शाखा प्रबंधक रहे। इसके अलावा बिजनौर के रामलीला ग्राउंड सेकंड लाइन निवासी मनोज कुमार इसी शाखा में 7 मई 2018 से 5 अगस्त 2021 के बीच सहायक प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।

वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के अनुसार बैंक की ओर से कराई गई आंतरिक जांच में हाउसिंग और ई-रिक्शा लोन खातों में धन की हेराफेरी का पता चला है। इस दौरान जांच में पाया गया कि दोनों अधिकारियों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने कार्यकाल में 47 हाउसिंग और ई-रिक्शा लोन में गड़बड़ी की है। इन दोनों ने फर्जी आयकर रिटर्न (आईटीआर) दस्तावेज के आधार पर हाउसिंग लोन स्वीकृत किए। इसके बाद जारी की गई किस्त की चरणवार उपयोग की पुष्टि किए बिना बाद की किस्त भी जारी करके बैंक के धन का दुरुपयोग किया।

इसी तरह ई-रिक्शा ऋण खातों में ई-रिक्शा खरीद के लिए धन के उपयोग की पुष्टि नहीं की गई। उक्त शिकायत पर ईओडब्ल्यू निदेशक लखनऊ ने प्रारंभिक जांच के बाद एफआईआर के आदेश दिए थे। सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि ईओडब्ल्यू के महानिदेशक के आदेश के अनुसार वरिष्ठ शाखा प्रबंधक किसलय कुमार की तहरीर के आधार पर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की मोरा मुस्तकम शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक साईं प्रकाश, सहायक प्रबंधक मनोज कुमार और अज्ञात के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज से गबन करने, जालसाजी समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पूरे मामले की विवेचना ईओडब्ल्यू द्वारा की जाएगी।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: मुन्ना भाई गिरफ्तार, दूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर