अमरोहा : महिला की मौत के मामले में ससुराल वालों पर हत्या की रिपोर्ट

मोहल्ला सबदलपुर में 4 दिन पहले फंदे पर लटका मिला था सुहानी का शव

अमरोहा : महिला की मौत के मामले में ससुराल वालों पर हत्या की रिपोर्ट

सैदनगली/अमरोहा, अमृत विचार। नगर में 4 दिन पहले फंदे पर लटकने से हुई महिला की मौत के मामले में मायक वालों की तहरीर पर ससुराल वालों के खिलाफ हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बताया गया कि जिला संभल में असमोली थाना क्षेत्र के गांव मालपुर उर्फ मुलपुरा निवासी सर्वेश कुमार ने अपनी पुत्री सुहानी उर्फ निक्की की शादी एक वर्ष पहले नगर पंचायत सैदनगली के मोहल्ला सबदलपुर के रहने वाले स्व. सत्यप्रकाश के पुत्र राजू सैनी के साथ की थी। उन्होंने शादी में अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था। लेकिन, निक्की के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे। आरोप है कि वे आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे। इस बीच ससुराल में ही 4 दिन पहले सुहानी उर्फ निक्की का शव फंदे पर लटका मिला था। लेकिन, इस संबंध में ससुराल वालों ने उन्हें सूचना नहीं दी। हालांकि अब एक व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी कि उनकी पुत्री के ससुराल वालों ने 4 दिन पहले उसकी हत्या कर दी। सोमवार को सैदनगली थाने पहुंचे निक्की के पिता सर्वेश कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें उन्होंने बताया कि पुत्री का पति राजू सैनी, सास पूजा, ननद प्रीति, मंडी धनौरा निवासी ननदोई सुहानी उर्फ निक्की को प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि उनकी पुत्री को उसके ससुराल वाले लोगों ने ही मारा है। सैदनगली थाना अध्यक्ष विनेश कुमार ने बताया कि सुहानी उर्फ निक्की के परिजनों से तहरीर मिली है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जल्द ही जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।