लखीमपुर खीरी : फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराए जाने पर भड़के पंचायत सहायक

विकास भवन पहुंचकर डीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन

लखीमपुर खीरी : फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराए जाने पर भड़के पंचायत सहायक

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कृषि विभाग की फार्मर रजिस्ट्री का काम कराए जाने से पंचायत सहायकों में नाराजगी है। कम मानदेय में अधिक कार्य कराए जाने से नाराज पंचायत सहायक सोमवार को विकास भवन पहुंचे और डीपीआरओ को ज्ञापन सौंपा।

पंचायत सहायकों का कहना है कि शासन की ओर से उन्हें सहायक अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर रखा गया है। इससे पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं का काम कर रहे हैं। जबकि मानदेय मात्र छह हजार रुपये मिलता है। जो कार्य के सापेक्ष बेहद कम है। इतने कम मानदेय से घर का खर्च चलाना मुश्किल है। पंचायत सहायकों ने बताया कि पहले से ही कार्य अधिक था, लेकिन अब कृषि विभाग की फार्मर रजिस्ट्री बनाने का काम भी सौंप दिया गया है। जबकि परिवार रजिस्टर सर्वे, जीरो पावर्टी, शौचालय सत्यापन से लेकर गृह चिन्हीकरण, फैमिली आईडी केअलावा पंचायत भवन संचालन सहित आयुष्मान कार्ड व पेंशन संबंधी कार्य कराया जा रहा है। इन सबके अलावा बीएलओ कार्य भी करना पड़ता है। पंचायत सहायकों ने डीपीआरओ को ज्ञापन देकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य न कराने की मांग की है।