बदायूं : डीएम ने अस्पताल की कैंटीन के भुगतान पर लगाई रोक

प्रसूताओं को मेन्यू के अनुसार कैंटीन संचालक नहीं दिया जा रहा था खाना 

बदायूं : डीएम ने अस्पताल की कैंटीन के भुगतान पर लगाई रोक

बदायूं, अमृत विचार। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्हें प्रसूताओं को मैन्यू के अनुसार भोजन वितरण होते हुए नहीं मिला। जिस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कैंटीन के भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश सीएमओ को दिए। डीएम ने ओपीडी, आईपीडी कक्ष, महिला वार्ड, एनबीएसयू कक्ष, लैब, दवा वितरण कक्ष, कोल्ड वार्ड व सभागार कक्ष आदि विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके द्वारा एएमओआई को अस्पताल में सफाई करने के निर्देश दिए।

अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि प्रसूताओं को मिलने वाला भोजन मैन्यू के अनुरूप नहीं था। सोमवार दोपहर में मैन्यू मे रोटी, मौसमी सब्जी, दाल, चावल, दही/सलाद अंकित है। जबकि थाली में दाल एवं रोटी ही प्रसूताओं  को दी गई थी। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित स्वयं सहायता समूह कैंटीन का भुगतान रोकने आदेश चिकित्सा अधिकारी दिए। साथ ही  प्रतिदिन मेन्यू के अनुसार खाना वितरण कराने के आदेश दिए।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड की आईपीडी है तथा ऑक्यूपेंसी रेट 70 प्रतिशत है। निर्देश दिए कि साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की जाएगी। शौचालय बेहतर तरीके से साफ-सुथरे रखे जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्टाफ रजिस्टर से अन्य अभिलेख चैक किया। मरीजों और तीमारदारों से वार्ता भी की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा, एमओआईसी डॉ अरविंद वर्मा सहित अन्य चिकित्सक व स्टाफ आदि मौजूद रहे।