लखनऊ: नये साल के पहले दिन बिजली कर्मी मनाएंगे काला दिवस
ऊर्जा निगमों के निजीकरण की प्रक्रिया का विरोध जारी
On
लखनऊ, अमृत विचार। पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण प्रक्रिया के विरोध में प्रदेश भर के बिजली अभियंता-कर्मचारी एक जनवरी को काला दिवस मनाएंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बिजली अभियंताओं-कर्मचारियों ने विरोध दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन को दबाने के लिए प्रबंधन ने अभियंताओं का निलंबन शुरू कर दिया है। एकमुश्त समाधान योजना की समीक्षा के बहाने बिजली कर्मियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में बिजली कर्मी निगमों का निजीकरण नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें: मंत्री ओपी राजभर पर समाजवादी चिंतक दीपक का पलटवार, कहा- हनुमान जी को जाति में बांधना मूर्खतापूर्ण कथन